यही है सस्ती शिक्षा तो महंगी कैसी होगी

ugc

दिल्ली में छात्र आंदोलन पूरे रंग में आ चुका है। एक हफ्ते से यूजीसी भवन को घेर कर कब्जा किए रिसर्च स्कॉलर की ख़बर टीवी से गायब कर दी गई हैं।
एबीवीपी को छोड़ हर एक छात्र संगठन और दूसरे छात्रों का हुजूम दिल्ली से होता हुआ इलाहाबाद और अलीगढ़ तक पहुंच गया है।
मोदी जी ने बिहार में झूठ बोलते हुए कहा,’मैं सबको सस्ती शिक्षा मुहैया कराने का प्रयास कर रहा हूं।’

ऐसा कहने से पहले ही उन्होंने नॉन नेट रिसर्चर को हर महीने मिल रही पांच और आठ हजार की मदद रोक दी।
यही है सस्ती शिक्षा तो महंगी कैसी होगी। अंदाज़ा लगा लें।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष Kanhaiya Kumar उपाध्यक्ष Shehla Rashid समेत बहुत से छात्रों को पुलिस ने पीट कर घायल कर दिया। आज शाम को पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर सड़कों पर पीटा।
‪#‎OccupyUGC‬ आंदोलन में आप लोग भी साथ आइए वरना पढ़ाई इतनी महंगी हो जाएगी की हर तरफ नागपुर छाप भक्तों की भीड़ लग जाएगी।

Mohammad Anas

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *